उत्तर प्रदेश गृह विभाग ने किया दो आईपीएस का ट्रांसफर
लखनऊ (हि. स.)। उत्तर प्रदेश गृह विभाग ने मंगलवार को दो आईपीएस के ट्रांसफर कर दिए। अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) तनुजा श्रीवास्तव को लोक शिकायत मुख्यालय पीएचक्यू से हटाकर उन्हें एडीजी ट्रेनिंग भेजा गया है और आईपीएस दीक्षा शर्मा को मुजफ्फरनगर से गाजियाबाद में एसीपी (अपराध) के पद पर तैनात किया गया है।
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गृह विभाग आईपीएस के ट्रांसफर करता रहता है। इसी कड़ी में यह दो ट्रांसफर हुए हैं।