उत्तराखंड और दिल्ली भेजा जा रहा 1900 कुंतल गेहूं पकड़ा गया
मुरादाबाद (हि.स.)। जनपद में अलग-अलग स्थानों से 1900 कुंतल गेहूं वाहनों के साथ पकड़ा गया है। बरामद गेहूं उत्तराखंड और दिल्ली भेजे जा रहे थे। अब किसानों को गेहूं क्रय केंद्रों पर बेचना होगा।
डिप्टी आरएमओ आरपी सिंह के निर्देशन में टीम ने पुलिस के सहयोग से बीती रात्रि घेराबंदी कर दो ट्रालियों और बोरों में भरे 1700 कुंतल गेहूं पकड़ लिया। पूछताछ से पता चला कि ये गेहूं काशीपुर (उत्तराखंड) भेजे जा रहे थे। इसी प्रकार अन्य टीम ने दलपतपुर में वाहनों में लदे 200 कुंतल गेहूं को पकड़ लिया। ये गेहूं दिल्ली भेजे जा रहे थे।
निमित जायसवाल