उतरौला में सूफी सम्मेलन आयोजित
सम्मेलन में शामिल हुए प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद
रोहित गुप्ता
उतरौला बलरामपुर। उतर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण वक्फ एवम हज मंत्री दानिश आजाद एक दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे।
दानिश आजाद ने उतरौला के हज़रत ख़्वाजा शफी गुलाम के मजार पर चादर चढ़ाया और सूफी सम्मेलन में शामिल होकर मुल्क में अमन चैन एवम तरक्की के लिए दुआ मांगी। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया की सरकार बिना किसी भेदभाव के सबके विकास के लिए कार्य कर रही है।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद के उतरौला पहुंचने पर दरगाह के सज्जादा नशीन और कमेटी के लोगों ने फूल मालाओं से इस्तेकबाल किया। मंत्री दानिश आजाद ख्वाजा शफी गुलाम हसनी के मजार पर गुलपोशी की और सूफी सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने कहा की मैं एक ऐसे आस्ताने पर आया हूं जहां देश के विभिन्न प्रदेशों से जायरीन आते है और उनकी मुरादे पूरी होती है। उन्होंने कहा की मैं भी यही उम्मीद लेकर आया हूं की हमारा देश एकता और भाई चारे के साथ तरक्की करें।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा की प्रदेश सरकार सबके साथ ईमानदारी के साथ काम कर रही है किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा है । सरकार की चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सबको मिल रहा है । उन्होंने कहा की अस्पताल , लाइट , सड़क , सुंदरीकरण का जो भी काम होगा प्रदेश सरकार उस पर लगातार ध्यान देकर उसे पूरा करा रही है।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने उतरौला में निर्माणाधीन मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल निर्माण पर खुशी जताते हुए कहा की अस्पताल के बन जाने से गरीबों को मुफ्त इलाज मिलेगा और मरीजों को इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा । उन्होंने एलान करते हुए कहा की जल्द ही उनकी तरफ से दरगाह शरीफ पर वाटर कूलर मशीन लगाई जाएगी ।
इस अवसर पर सूफी जलालुद्दीन , मौलाना आसिफ रजा, हाफिज रेय्यान, मौलाना मोहम्मद इश्तियाक , मोहम्मद महबूब सहित हजारों की संख्या में अकीदतमंद मौजूद थे ।