उतरौला के एमजे एक्टिविटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया
रोहित कुमार गुप्ता
उतरौला बलरामपुर। कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा आयोजित मंडल स्तरीय डीटीएससी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उतरौला के एमजे एक्टिविटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया। जूनियर वर्ग में 450, मिडिल वर्ग में 320 और सीनियर वर्ग में 255 बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। परीक्षा का आयोजन करने में विद्यालय के प्रबंधक समीर रिजवी, प्रधानाचार्य डॉक्टर हिमांशु धर द्विवेदी, उप प्रधानाचार्य डॉक्टर अवधेश श्रीवास्तव, सिज्जू रिज़वी, फसीहुद्दीन खान,प्रिंस कुमार मिश्रा, मेराज अहमद, मीसम रिज़वी सहित अन्य शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। परीक्षा के सफल संचालन हेतु विशेष निरीक्षक के रूप में शक्ति स्मारक संस्थान के बी.एड. विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर डी. एस. सिंह और डॉ राकेश सिंह विद्यालय में उपस्थित रहे।