ई-श्रम पोर्टल पर 12 लाख 86 हजार श्रमिकों ने कराया पंजीकरण
– दुर्घटनाग्रस्त या मौत होने पर श्रमिकों को पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत मिलेगा लाभ : सहायक श्रम आयुक्त
मुरादाबाद (हि.स.)। ई-श्रम पोर्टल पर मुरादाबाद जिले के लगभग 12 लाख 86 हजार श्रमिकों ने अभी तक अपना पंजीकरण कराया है। श्रमिकों के दुर्घटनाग्रस्त होने या मौत होने पर उनको प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत लाभ मिलेगा। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की वेबसाइट पर श्रमिक अपना पंजीकरण कर रहे हैं।
सहायक श्रम आयुक्त सतीश कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्रालय द्वारा असंगठित श्रमिकों के डाटा बेस के लिए 26 अगस्त 21 को ई-श्रम पोर्टल लॉच किया गया था। जिले में अब तक12,86,117 श्रमिकों ने अपना पंजीकरण पोर्टल पर कराया है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दुर्घटना, मृत्यु या पूर्ण अपंगता की स्थिति में दो लाख रुपये दिया जाएगा। दुर्घटना में अपंग होने पर एक लाख रुपये की धनराशि एक्स- ग्रेशिया के माध्यम से प्रदान की जाएगी। इसके लिए सभी असंगठित श्रमिक पात्र होंगे।
शर्त यह है कि पंजीकरण एवं दुर्घटना मृत्यु या पूर्ण अपंगता 26 अगस्त 21 से 31 मार्च 22 के बीच हुई हो। एक्स-रोशिया हेतु ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत वही असंगठित पंजीकृत श्रमिक पात्र होंगे जो आयकर दाता न हों और जिनका ईपीएफ एवं ईएसआईसी में पंजीकरण नहीं हुआ है। आवेदक के अवयस्क होने की स्थिति में अभिभावक द्वारा जिला न्यायालय से जारी अभिभावक का प्रमाणपत्र भी देना अनिवार्य है।
निमित जायसवाल/सियाराम