इलेक्ट्रिक स्कूटी की डीलरशिप के नाम पर हुआ था ठगी का शिकार, साइबर सेल टीम ने लौटवाये 9 लाख

फिरोजाबाद, 25 अगस्त (हि.स.)। इलेक्ट्रिक स्कूटी की डीलरशिप देने के नाम पर ठगी का शिकार हुए पीड़ित के साइबर सेल टीम ने लाखों रुपये वापस लौटाए हैं, जिससे उसके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है।

फिरोजाबाद शहर के थाना उत्तर क्षेत्र विभव नगर निवासी अरविंद कुमार यादव पुत्र दौलतराम के बैंक खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हें इलेक्ट्रिक स्कूटी की डीलरशिप देने के नाम पर धोखाधड़ी कर उनसे धनराशि ट्रांसफर करा ली गई थी। अरविंद को जैसे ही पता चला कि उसके साथ फ्राॅड हुआ है। उसने बिना किसी देरी के तत्काल इसकी शिकायत साइबर सेल में की, जिस पर तत्काल संज्ञान लेकर साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित बैंक नोडल से पत्राचार कर पीड़ित के 9,15000/- (नौ लाख पन्द्रह हजार रुपये) उनके खाते में वापस करा दिए गए। पैसा वापस आने से पीड़ित व उसके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है।पीड़ित द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी एवं साइबर सेल का आभार प्रकट किया गया है।

कौशल

error: Content is protected !!