आभूषण व्यापारी हत्याकाण्ड में थानाध्यक्ष समेत चार पुलिस कर्मी निलम्बित

जौनपुर (हि.स.)। शनिवार की शाम आभूषण व्यापारी से लूटपाट व हत्या मामले में पुलिस अधीक्षक डाॅ अजयपाल शर्मा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को थानाध्यक्ष बक्शा समेत चार पुलिस कर्मियों को निलम्बित कर दिया है। बक्शा की कमान मनोज सिंह को सौंपा गया है।

लूट और हत्या को अंजाम देने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की सात टीमें हाथ पांव मार रही है। सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है। बढ़ौना गांव निवासी उमेश चंद्र सेठ फतेहगंज बाजार में प्रिंसी नाम से दुकान खोलकर व्यापार करते थे। शनिवार की शाम करीब आठ बजे वे अपनी दुकान बंद करके बैग में गहने व पैसा लेकर पैदल ही घर जा रहे थे। घर से मात्र चंद कदम की दूरी पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर आभूषण व्यापारी की हत्या करके गहनों से भरा बैग लेकर फरार हो गये।

इस मामले में रविवार को जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक देहात शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें लगायी गयी है तथा सर्विलांस टीम की मदद ली जा रही है। एएसपी का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। एसपी डाॅ अजय पाल शर्मा ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में थानाध्यक्ष बक्शा विवेक तिवारी, एक एसआई और दो पुलिस कर्मियों को निलम्बित कर दिया है।

फतेहगंज में सर्राफा व्यवसायी का शव पोस्टमार्टम के बाद रविवार भोर में लेकर लोग घर पहुंचे। अतिरिक्त एसडीएम नीतीश कुमार व एडिशनल एसपी शैलेन्द्र कुमार ने परिजनों को सुरक्षा देने व आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तारी करने के साथ शासन से सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए ले गए।

दोपहर पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा एडिशनल शैलेन्द्र कुमार सिंह व एसओजी पुलिस फोर्स के साथ मृत व्यवसायी उमेश की फतेहगंज बाजार स्थित प्रिंसी ज्वेलर्स की दुकान के बगल के किराना की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में संदिग्धों के बारे में जानकारी जुटाए। इस अंदेशा से कि आरोपी पहले रेकी के लिए आये होंगे। इसके अतिरिक्त उक्त बाजार में लगे अन्य कैमरों की सूक्ष्मता से जांच किया जा रहा है। व्यवसाई की हत्या के विरोध में रविवार को दिन भर फतेहगंज बाजार बंद रहा। एहतियातन बाजार में मुंगरा, पवारा, सिकरारा बक्शा व अन्य थानों की फोर्स लगाकर चौकसी बरतने के साथ संदिग्धों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है

विश्व प्रकाश/विद्याकांत

error: Content is protected !!