आप लोग अपने अपने घर के कचरे को डस्टबिन में रखें- अनूप चंद गुप्ता

रोहित कुमार गुप्ता उतरौला(बलरामपुर) आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला के मोहल्ला रफी नगर के वार्ड नंबर 8 में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चंद गुप्ता एवं सभासद प्रतिनिधि अबू तोराब शाह के द्वारा नगर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को गति देने एवं नगर पालिका क्षेत्र को साफ-सुथरा व स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से, वार्ड के सभी घरों में कचरा रखने हेतु, 20 लीटर का डस्टबिन का वितरण किया गया। डस्टबिन वितरण करते समय लोगों से अपील करते हुए, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चंद गुप्ता ने कहा कि आप लोगों के सहयोग के बिना नगर पालिका क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर नहीं बनाया जा सकता है। आप लोग अपने अपने घर के कचरे को डस्टबिन में रखें, बीच सड़क पर व घर के बाहर न फेंके। उन्होंने ने बताया कि फिलहाल नगर पालिका के सभी 25 वार्डो के सभी घरों में डस्टबिन का वितरण किया जा रहा है। शेष बचे घरों में जल्द ही डस्टबिन का वितरण किया जाएगा। नगर पालिका क्षेत्र का कोई भी घर नहीं छूटेगा। अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चंद गुप्ता ने कहा कि सफाई कर्मियों के द्वारा प्रतिदिन सभी घरों से कचरे का उठान किया जाएगा।
सभासद प्रतिनिधि अबू तोराब शाह ने वार्ड वासियों से अपील करते हुए कहा कि घरों से निकलने वाला कचरा डस्टबिन में रखें। घर के बाहर सड़क पर या इधर-उधर कचरा ना फैलाएं। जब कचरा उठाने के लिए नगर पालिका की गाड़ी वार्ड में आए तो डस्टबिन अपने घर के बाहर रख दें। सफाई कर्मी डस्टबिन का कचरा कचरे वाली गाड़ी में डालने के बाद पुणे डस्टबिन आपके घर के सामने रख देगा। डस्टबिन लेते समय वार्ड वासियों ने कहा कि अध्यक्ष के द्वारा नगर पालिका को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए बेहतर प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर मंजूर कुरैशी, सबरोज अहमद, रोज अली ,असद कुरैशी, शाहिल कुरैशी समेत कई लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!