आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर भड़की हिंसा, फायरिंग में 60 घायल 2 की मौत
बेंगलुरु कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरुके कुछ इलाकों में मंगलवार देर रात सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई. इस दौरान फायरिंगनकारी के मुताबिक, उत्तरी बेंगलुरु के पुलकेशी नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक अपमान जनक पोस्ट किया था, जिसकी प्रतिक्रिया में ये हिंसा हुई. इस पोस्ट के वायरल होने के बाद अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य एक जगह जमा हुए और कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के घर पर पत्थर फेंके. डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस स्टेशन पर भी पथराव किया गया. कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस पर पत्थरों और बोतलों से हमले किए गए.पुलिस ने विधायक के भांजे नवीन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवक ने दावा किया कि उसका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था. उसने आपत्तिजनक पोस्ट नहीं किया, जिसमें कथित तौर पर पैगंबर के अपमान की बात कही जा रही है.इस हिंसा के बाद विधायक मूर्ति ने एक वीडियो मैसेज जारी कर लोगों से संयम बरतने की अपील की. विधायक ने कहा, ‘मैं लोगों से अपील करता हूं कि कुछ उपद्रवियों की गलतियों के चलते हमें हिंसा में शामिल नहीं होना चाहिए. लड़ने-झगड़ने की कोई जरूरत नहीं है. हम सभी भाई हैं. हम कानून के अनुसार दोषियों को सजा दिलाएंगे. हम भी आपके साथ हैं. मैं अपने दोस्तों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.’वहीं, कर्नाटक के गृहमंत्री बासवराज बोमाई ने इस हिंसा पर कहा कि किसी को भी कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और हालात को सामान्य करने के लिए अतिरिक्त बलों की तैनाती के आदेश दे दिए हैं. सुरक्षा के लिहाज से विधायक मूर्ति को पुलिस स्टेशन में रखा गया है. उनके घर के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.