आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनें अब बदले समय से चलेंगी

लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने लखनऊ के रास्ते चलने वाली 04010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस, 02407 न्यू जलपाईगुड़ी- अमृतसर कर्मभूमि एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को अब बदले समय से चलाएगा। 

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 02407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर कर्मभूमि स्पेशल 09 दिसम्बर से प्रत्येक बुधवार को सुबह 8:15 बजे रवाना होगी। यह स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से रात 10:10 बजे छूटकर दूसरे दिन शाम 5:35 बजे अमृतसर पहुंचेगी। 04010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी स्पेशल ट्रेन 05 दिसम्बर से प्रत्येक शनिवार को रात 11:45 बजे रवाना होगी। यह स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से दूसरे दिन दोपहर बाद 3:05 बजे छूटकर रात 7:45 बजे मोतिहारी पहुंचेगी। 
04009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 06 दिसम्बर से प्रत्येक रविवार को रात 9:12 बजे रवाना होगी। यह स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से रात 02:40 बजे छूटकर दूसरे दिन शाम 6:15 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।
इसके अलावा ऐशबाग-गोरखपुर इंटरसिटी व लखनऊ-पाटलिपुत्र विशेष गाड़ी के समय में भी बदलाव किया गया है। 05 दिसम्बर से दोनों ट्रेन संशोधित समय सारिणी के अनुसार चलेंगी। 05070 ऐशबाग-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ऐशबाग से शाम 04:30 बजे प्रस्थान कर बादशाह नगर, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, तुलसीपुर, बढ़नी, शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर, आनन्दनगर होते हुए रात में 11:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी यात्रा में सुबह 03:45 बजे गोरखपुर से प्रस्थान कर इसी रास्‍ते सुबह 10:40 बजे ऐशबाग पहुंचेगी। 
02530 लखनऊ-पाटलिपुत्र विशेष गाड़ी लखनऊ से सुबह 05:00 बजे प्रस्थान कर, गोंडा, बस्‍ती होते हुए सुबह 10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यहां से 10:10 बजे प्रस्‍थान कर देवरिया, सीवान, छपरा, दिघवारा होते हुए दोपहर 2:50 बजे पाटलिपुत्र जंक्‍शन पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 02529 पाटलिपुत्र-लखनऊ विशेष गाड़ी शाम 04:30 बजे पाटलिपुत्र से प्रस्थान कर इसी रास्‍ते शाम 7:35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 10 मिनट बाद यहां से ट्रेन बस्ती, गोंडा, होते हुए भोर में 2:45 बजे लखनऊ जंक्‍शन पहुंचेगी। 
मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि ऐशबाग-गोरखपुर इंटरसिटी और लखनऊ-पाटलिपुत्र विशेष गाड़ी के समय में बदलाव किया गया है। दोनों गाड़ियों के चलने के दिन व रेक की संरचना में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

error: Content is protected !!