आधार-पैन एवं ईपीएफओ लिंकिंग सुविधा में कोई रुकावट नहीं आई है: यूआईडीएआई

नई दिल्ली (हि.स.)। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने शनिवार को कहा कि उसकी सभी सेवाएं स्थिर हैं और ठीक से काम कर रही हैं। इसकी प्रमाणीकरण-आधारित आधार-पैन एवं ईपीएफओ लिंकिंग सुविधा में कोई रुकावट नहीं आई है।

पैन एवं ईपीएफओ को आधार से जोड़ने वाली प्रणाली के ठप होने से जुड़ी कुछ मीडिया रिपोर्टों के बाद यह स्पष्टीकरण आया है। यूआईडीएआई का कहना है कि मीडिया रिपोर्ट सटीक नहीं हैं।

यूआईडीएआई ने कहा कि पिछले सप्ताह के दौरान चरणबद्ध तरीके से उसने अपने सिस्टम में एक आवश्यक सुरक्षा अपग्रेड किया है। इसके चलते कुछ नामांकन एवं अपडेट केंद्रों पर केवल नामांकन और मोबाइल अपडेट सेवा सुविधा में कुछ रुकावट की सूचना मिली थी। यह रुकावट भी अपग्रेड के बाद ठीक से काम कर रही है।

यूआईडीएआई ने आगे कहा कि भले ही सिस्टम स्थिर हो गया है। इसके बावजूद भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी को कोई असुविधा न हो।

अपग्रेड की शुरुआत यानी 20 अगस्त से प्रति दिन औसतन 5.68 लाख आधार से खाते जोड़े गए हैं। पिछले 9 दिनों में 51 लाख से अधिक ने ऐसा किया है। इसी बीच प्रमाणीकरण लेनदेन सामान्य रूप से औसत से प्रति दिन 5.3 करोड़ अधिक हुआ है।

error: Content is protected !!