आठ साल की बच्ची की हत्या, ड्रम में मिला शव

मेरठ (हि.स.)। मुंडाली थाना क्षेत्र के कुढला गांव में सोमवार को आठ साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी गई। उसका शव घर में रखे पानी के ड्रम में मिला। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

कुढला गांव निवासी चांद के घर में सोमवार को आंगन में रखे पानी के ड्रम से उनकी आठ साल की बेटी सोफिया का शव बरामद हुआ। ड्रम से पानी निकालने के दौरान उसमें शव पड़े होने का पता चला। लोगों का कहना है कि परिजनों ने शव को डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने गला दबाकर हत्या करने की बात कही। इसके बाद परिजन मामले पर लीपापोती करने लगे। परिजनों का कहना है कि बच्ची घर में खेलते समय लापता हो गई थी। उसके मिर्गी के दौरे पड़ते थे। संभवतः खेलते समय बच्ची ड्रम में गिर गई। आननफानन में पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। सीओ किठौर सुचिता सिंह का कहना है कि पुलिस को गांव में भेजकर पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कुलदीप

error: Content is protected !!