आज के दिन महात्मा गांधी को याद करें : अक्षय
आज के दिन आखिरी व्यक्ति की समस्या का समाधान का लें संकल्प: अक्षय
लखनऊ(हि.स.)। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि आज के दिन महात्मा गांधी को याद करने का दिन है। महात्मा गांधी ने कहा था कि हमारे कार्य ऐसे होने चाहिए कि उसका लाभ पंक्ति में खड़े आखिरी व्यक्ति तक पहुंचे।
उन्होंने कहा कि हम सभी का भी यह प्रयास होना चाहिए कि जो व्यक्ति अपनी समस्या के निराकरण के लिए प्राधिकरण आए हैं, उसकी समस्या का समाधान किया जाए। उसे लाभ प्राप्त हो।
उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम तिरंगा झंडा फहराकर स्वयं को स्वतंत्रता दिवस पर गौरवान्वित महसूस करते हैं।
इस अवसर पर प्राधिकरण के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा, मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह, वित्त नियंत्रक राजीव सिंह सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। झंडारोहण के पश्चात प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने पीपल के पेड़ को रोपित किया।