आजादी की 75वीं वर्षगांठ: आन-बान-शान से लहराया तिरंगा, पूरे जिले में जश्ने-आजादी का उत्साह
वाराणसी (हि.स.)। आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर रविवार को पूरे आन-बान-शान के साथ जिले भर में तिरंगा लहराया। वैश्विक महामारी कोरोना संकट,बाढ़ के बावजूद उल्लासपूर्ण माहौल में लोगों ने जश्ने आजादी का वर्षगांठ पूरे उत्साह से मनाया।
जिले भर में जगह-जगह, चौराहा-तिराहा,सरकारी,अर्ध सरकारी कार्यालय, सार्वजनिक भवनों, स्कूलों-कालेजों, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यालय गोदौलिया, काशी पत्रकार संघ, बीएचयू, संम्पूणानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, सहित जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में सादगी से कोविड प्रोटोकाल का पालन कर ध्वजारोहण किया गया। खास बात रही कि शहर में मुस्लिम युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ तिरंगा फहराया। वहीं, मदरसे में भी उत्साह से ध्वजारोहण किया गया।
मण्डलीय कार्यालय पर कमिश्नर दीपक अग्रवाल की मौजूदगी में कमिश्नरी कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजपत राम ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के दौरान पूरा कमिश्नरी परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
इस मौके पर मण्डलायुक्त दीपक अग्रवाल ने कहा कि चाहे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हो या प्रथम श्रेणी का सबको सरकार ने दायित्व निर्धारित किया है। जो भी व्यक्ति अपने दायित्व को अपने पूरे मनोयोग से निभा रहा है। उतना ही बड़ा काम कर रहा है।
कमिश्नर ने कहा कि यदि कोई अपना काम पूरे मनोयोग से कर रहा है तो उसे सम्मान मिलना चाहिए। अगले वर्ष राजपत राम रिटायर हो रहे हैं। इतने वर्ष तक इन्होंने निष्ठापूर्वक अपना कार्य किया, उसके लिए ये सम्मान के हकदार है।
कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने अपने अधिनस्थों को सेवा भावना का संकल्प भी दिलाया। जिलाधिकारी ने गार्ड ऑफ ऑनर देने वाले कमांडर को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके बाद कलेक्ट्रेट में अपने पुत्र के साथ पौधारोपण भी किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने का हमें मौका मिला है। हम देशवासियों का दायित्व है कि हम अपने देश को और विकसित करते हुए आगे लेकर जाए। प्रत्येक नागरिक और हर एक अधिकारी व कर्मचारी को कंधे से कंधा मिलकर आगे बढ़ना होगा। पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर सतीश ए गणेश ने ध्वजारोहण कर पुलिस परेड की सलामी ली। चौकाघाट स्थित एनडीआरएफ़ मुख्यालय में डीआईजी ने ध्वजारोहण कर रेस्कुएर्स व वाराणसी वासियों को जश्ने आजादी के वर्षगांठ की शुभकामनायें दीं।
बनारस रेल इंजन कारखाना परिसर में महाप्रबंधक अंजली गोयल ने ध्वजारोहण कर रेलवे सुरक्षा बल, सेंट जॉन्स एम्बुलेंस ब्रिगेड एवं नागरिक सुरक्षा दल के परेड का निरीक्षण किया।
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रो. वी.के. शुक्ल ने एंफीथियेटर मैदान और मालवीय भवन में ध्वजारोहण किया। विवि के विभिन्न विभागों के संकायाध्यक्षों ने भी विभाग के बाहर ध्वजारोहण किया। विश्वविद्यालय के सभी छात्रावासों के वार्डेन ने ध्वजारोहण किया। 34 वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर वाराणसी में सेनानायक ने ध्वजारोहण किया।
इसी क्रम में विजया चौराहे पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने झंडारोहण किया। विकास भवन में सीडीओ अभिषेक गोयल, नगर निगम कार्यालय में महापौर मृदुला जायसवाल और नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने ध्वजारोहण किया। गुरूधाम कॉलोनी स्थित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय कार्यालय पर भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा ने ध्वजारोहण किया। इसी तरह गोविन्दपुर रोहनिया स्थित स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती इंटरमीडिएट कॉलेज में रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने झंडारोहण किया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने किया।