आजादी का अमृत महोत्सव : शुक्रवार को नेहरू युवा केन्द्र कराएगा फ्रीडम रन

लखनऊ (हि.स.)। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के तहत देश भर में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन कर रहा है। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने कार्यवाही और संकल्प के स्तम्भ के तहत आजादी का अमृत महोत्सव के आयोजन की संकल्पना की है। संवाददाताओं को संबोधित करते हुए युवा मामले और खेल सचिव ऊषा शर्मा ने बताया कि 13 अगस्त को शुभारम्भ के दिन विभिन्न ऐतिहासिक स्थानों पर 75 कार्यक्रम होंगे।

इसके तहत लखनऊ में शुक्रवार को अलग-अलग ऐतिहासिक धरोहर को जोड़ते हुए फ्रीडम रन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन नेहरु युवा केंद्र की तरफ से होगा। फ्रीडम रन की शुरुआत सुबह छह बजे सिकंदर बाग से होगी । जनरल वाली कोठी, रेजीडेंसी, इमामबाड़ा होते हुये रूमी दरवाजा पर अंत हो जायेगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जय देवी कौशल विधायक मलिहाबाद, नंद कुमार सिंह क्षेत्रीय निदेशक नेहरु युवा केंद्र संगठन लखनऊ, अजय शेट्ठी क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी लखनऊ शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश कुमार मिश्रा, उपनिदेशक नेहरु युवा केंद्र संगठन करेंगे।

error: Content is protected !!