आगरा: विजिलेंस कोर्ट में आरोपी जेई की पेशी

आगरा (हि.स)। लेखपाल से रिश्वत लेते गिरफ्तार विद्युत विभाग के अवर अभियंता को शनिवार मेरठ स्थित एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया गया। शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम ने अवर अभियंता को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। आरोपित जेई बिजली का बिल संशोधित करने के लिए लेखपाल से एक लाख रुपये रिश्वत मांग रहा था ।

बरौली अहीर के रहने वाले लेखपाल नेम सिंह ने बताया कि उन पर विद्युत विभाग ने 2.72 लाख रुपये बिजली का बिल बकाया था। उन्होंने विद्युत उप केंद्र के जेई गगन कुमार गुप्ता से नौ अगस्त संपर्क कर बिल सही कराके देने की कहा था। उनका कहना था कि बिल गलत आया है। इस पर जेई गुप्ता ने उनसे एक लाख रुपये रिश्वत मांगी। उन्होंने अपने लेखपाल होने की जानकारी भी दी।

नेम सिंह ने बताया जेई गगन कुमार गुप्ता बातचीत के बाद 50 हजार रुपये में बिल संशोधन के लिए तैयार हो गया । लेखपाल ने बिल कम करने के नाम पर वसूली करने वाले जेई को सबक सिखाने का फैसला किया। उन्होंने इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग में दो दिन पहले की । विभाग को जेई द्वारा मांगी जा रही रिश्चत की रिकार्डिंग सुनाई। इसके बाद ही एंटी करप्शन की टीम ने उसे पकड़ने को जाल बिछाया।

जेई गगन कुमार गुप्ता ने उससे 25 हजार रुपये शुक्रवार को काम होने से पहले आकर देने को कहा। बाकी रुपये बिल संशोधन के बाद देना तय हुआ था। एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रिश्चत के नोट हस्ताक्षर करके दिए थे। शुक्रवार को तीसरे पहर वह रिश्वत के रुपये लेकर बरौली अहीर विद्युत उपकेंद्र पहुंचा। वहां जेई गगन कुमार को रिश्वत देते ही बाहर मौजूद एंटी करप्शन की टीम ने जेई को दबोच लिया। उसे पकड़कर ताजगंज थाने ले आई। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

एसपी एंटी करप्शन राजीव मल्होत्रा ने बताया कि गिरफ्तार जेई को रात में ही मेरठ भेज दिया गया है, जिसे आज मेरठ कोर्ट में पेश किया गया।

error: Content is protected !!