आगरा : नकली नोट बनाने वाले गैंग के सरगना समेत पांच सदस्य गिरफ्तार
– कलर प्रिंटर और कागज की मदद से बनाते थे नकली नोट
आगरा (हि.स.)। सदर थाना पुलिस ने शनिवार को नकली नोट बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए सरगना समेत पांच सदस्य गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से नोट बनाने के लिए कागज, कलर प्रिंटर और नकली नोट के आठ हजार रुपये बरामद हुए हैं।
सदर थाना पुलिस ने सदर क्षेत्र के राजपुर चुंगी स्थित एक जिम के पास से नकली नोट बनाने वाले गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गैंग का सरगना अवधेश सविता है, जो साल 2019 में नकली नोट बनाने के मामले में एसटीएफ द्वारा पकड़ा गया था। जेल से छूटने के बाद उसने अन्य चार लोगों के साथ मिलकर एक नया गैंग शुरू किया था। वह इस गैंग के एक सदस्य के साथ मिलकर सदर क्षेत्र के राजपुर चुंगी स्थित एक जिम के पास ही नकली नोट बनाने का कार्य शुरू कर दिया। गैंग के अन्य तीन सदस्य शराब के ठेकों पर इन नकली नोटों को चलाया करते थे। पुलिस इस मामले में आरोपियों से और पूछताछ कर रही है।
श्रीकांत/दीपक