आगरा कॉलेज के एक प्रोफेसर पर छात्रा के साथ अश्लील हरकत का आरोप
-एबीवीपी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बाद मिला कार्रवाई का आश्वासन
आगरा(हि.स.)। आगरा कॉलेज के प्रोफेसर पर छात्रा ने अभद्रता का आरोप लगाया है। कॉलेज प्रशासन से शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्राचार्य कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। आराेपित प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
रसायन विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ. राजेश वर्मा पर बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा ने अभद्रता और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि बुधवार को पूर्वाह्न लगभग साढ़े नौ बजे एक्स्ट्रा क्लास के लिए प्रोफेसर ने छात्रा को बुलाया था। छात्रा के अनुसार उस दौरान प्रोफेसर ने उसके साथ अभद्रता और अश्लील हरकत करने की कोशिश की। इसका विरोध किये जाने पर प्रोफेसर ने उसे कॉलेज से निकालने की धमकी दी।
इस मामले के बाद छात्रा ने बुधवार को ही प्रोफेसर के खिलाफ कॉलेज में शिकायत की। शाम तक मामले में कोई कार्रवाई न होने पर छात्रा ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने संपर्क किया। इसके पश्चात गुरुवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रोफेसर और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने आरोपित प्रोफेसर पर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं किये जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस मामले में आगरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुराग शुक्ल ने टीम का गठन कर आरोपित प्रोफेसर के खिलाफ उचित कार्रवाई की बात कही है ।
श्रीकांत