आईपीएस ने अपर मुख्य सचिव तक पहुंचाई मेरठ जेल के बंदी की फरियाद
मेरठ (हि.स.)। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने मेरठ जेल के एक बंदी की फरियाद अपर मुख्य सचिव कारागार अवनीश अवस्थी तक पहुंचाई है। जिसमें जेल कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं और इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।
आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने मेरठ जेल के बंदी मानव गोयल द्वारा भेजी गई शिकायत को अपर मुख्य सचिव कारागार अवनीश अवस्थी को भेजा है। शिकायत में मानव ने मेरठ जेल प्रशासन पर अत्यंत गंभीर आरोप लगाये है। उसने कहा कि वह 2017 से बैरेक 3-ए में बंद है। इसके बाद से ही जेल का एचसीपी इन्द्रपाल सिंह उनसे डरा-धमका कर रुपए लेता आ रहा है। पहले वह एक हजार रुपए प्रतिमाह और मुलाकात के 14 हजार प्रतिमाह लिया करता था। पैसे खत्म होने पर मानव ने पैसे देने में असमर्थता जताई तो उसके साथ गाली-गलौच व लाठियों से पीटा गया। जब मानव ने इसकी शिकायत डिप्टी जेलर विकास कटियार से की तो इन्द्रपाल सिंह ने डिप्टी जेलर के ऑफिस में ही मानव को लाठियों से पीटा।
मानव के अनुसार ये लोग उसकी हत्या कर उसे आत्महत्या या बीमारी का रूप दे सकते हैं। मानव का कहना है कि कैदियों द्वारा जितनी भी शिकायतें की गई है, उनमें सीमित संख्या में जेल अधिकारियों के खास 20-25 कैदियों के ही बयान लिख कर मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है। इन्द्रपाल सिंह का आतंक एवं भ्रष्टाचार इतना अधिक है कि जेल में बंद पुलिस वालों को भी उसे 200 रुपए प्रति मुलाकात का अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है।
मानव ने आईपीएस अधिकारी को पत्र भेजकर पूर्व में जेल में बंद रहे पुलिसवालों तथा अन्य लोगों के नंबर भी दिए। अमिताभ ठाकुर ने पत्र में दिए नंबर पर बात की तो कई लोगों ने मानव के आरोपों को सही बताया। आईपीएस ने अपर मुख्य सचिव कारागार से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने और उसके आधार पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की।