आईपीएल : धीमी ओवर गति के कारण राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख रुपए का जुर्माना
मुंबई (हि.स.)। राजस्थान रॉयल्स पर टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बुधवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया गया है।
आईपीएल की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, आईपीएल की आचार संहिता के तहत न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित यह टीम का सीजन का पहला अपराध था, कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
मैच की बात करें तो आखिरी गेंद तक चले इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोश बटलर (52) के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रन बनाए। बटलर के अलावा देवदत्त पडिकल (38),रविचंद्रन अश्विन (30) और शिमरोन हेटमायर (30) ने भी बेहतरीन पारियां खेलीं।
चेन्नई की तरफ से आकाश सिंह, तुषार देशपांडे, रवींद्र जडेजा ने 2-2 व मोईन खान ने 1 विकेट लिया।
जवाब में चेन्नई की टीम डेवोन कॉनवे (50), अजिंक्या रहाणे (31), रवींद्र जडेजा (नाबाद 25) और कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (नाबाद 32) की बेहतरीन पारियों के बावजूद 20 ओवर में 6 विकेट पर 172 रन ही बना सकी।
राजस्थान के लिए रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल ने 2-2 और एडम जाम्पा वव संदीप शर्मा ने 1-1 विकेट लिया।
सुनील