आईजी कानपुर जोन ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण
औरैया(हि. स.)। आईजी कानपुर जोन प्रशांत कुमार ने मंगलवार को पुलिस लाइन पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस लाइन में आईजी को गार्द की सलामी दी गई। इसके उपरांत उन्होंने लाइन में साफ-सफाई के अलावा शस्त्रागार का निरीक्षण किया। जहां व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलने पर संतोष जताया। इस दौरान आईजी ने पुलिस लाइन ग्राउंड का भी निरीक्षण कर स्थिति परखी। यहां से आईजी पुलिस कंट्रोल रुम पहुंचे। यहां आईजी ने कंट्रोल रुम में डायल 112, समेत अन्य पुलिस हेल्प लाइन से संबंधित शिकायतों की स्थिति परखी।
लगभग आधा घंटे के निरीक्षण के बाद आईजी सदर कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने मौजूद पुलिस कर्मचारियों से उनकी समस्याएं पूछी। इसके बाद आईजी ने कोतवाली परिसर का निरीक्षण किया। जिसमें कोतवाली के पीछे परिसर में नाले के पास गंदगी देख कोतवाल से नाराजगी जताई। साथ ही सफाई करवाकर दो दिन में फोटो अपलोड करने के निर्देश दिए। इस दौरान आई ने परिसर में बने कर्मचारियों के आवास भी देखे। साथ ही परिसर में मौजूद वाहनों का अतिशीघ्र निस्तारण कराने को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान एसपी चारू निगम, सीओ सिटी प्रदीप कुमार, सीओ अजीतमल भगत पासवान, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
कर्मचारियों से व्यक्तिगत बात कर पूछा तैनाती का समय
आईजी प्रशांत कुमार ने निरीक्षण के दौरान मौजूद पुलिस कर्मचारियों से बात की। इस दौरान उन्होंने व्यक्तिगत वार्ता कर कर्मचारी से उसकी तैनाती का कार्यकाल पूछा। साथ ही एक ही स्थान पर तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके कर्मचारियों के नाम दर्ज कराए।
सुनील