आईओए अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने रिजिजू से की मुलाकात, टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों पर की चर्चा

नई दिल्ली (हि.स.)। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने रविवार को केंद्रीय युवा मामलों और खेल मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात कर टोक्यो ओलंपिक और प्रशिक्षण की तैयारियों पर चर्चा की। 
उन्होंने 2024 और 2028 के ओलंपिक पर ध्यान देने के साथ भारत में ओलंपिक और गैर-ओलंपिक खेलों के समग्र सुधार पर भी चर्चा की। इसके अलावा, बत्रा ने राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) और राज्य ओलंपिक संघों (एसओए) के लिए एक बार के विशेष अनुदान पर भी बात की ताकि वे महामारी के कारण आने वाली कठिनाइयों को दूर कर सकें।
 इस साल की शुरुआत में, कोरोनोवायरस महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक 2020 को स्थगित कर दिया गया था। अब, टोक्यो ओलंपिक 2020 का आयोजन अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होगा जबकि पैरालिंपिक खेलों का आयोजन 24 अगस्त से 5 सितंबर 2021 तक होगा। 
 

error: Content is protected !!