अहमदाबादः देर रात जीआईडीसी में भीषण आग, तीन घंटे बाद काबू पाया गया
अहमदाबाद (हि.स.)। एक रासायनिक कम्पनी से मंगलवार देर रात शुरू हुई आग ने विकराल रूप ले लिया। दूर तक आग की लपटें देखी गयी और रासायनिक सामग्री में आग लगने से हुए विस्फोट को दूर तक सुना गया। गनीमत रही कि मौके पर पहुंचे 40 फायर टैंकर और तकरीबन सौ कर्मियों के दल ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
अहमदाबाद के वटवा-विजोल फाटक के पास तीन कंपनियों में आग लग गई। अहमदाबाद के वटवा जीआईडीसी में केमिकल्स कंपनी में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिसमें एक के बाद एक हुए विस्फोटों को इसनपुर विस्तार तक सुना गया। घटना में सड़क पर खड़े वाहन भी जल गए। जानकारी के अनुसार, मातंगी एंटरप्राइज में आग लगी और रात लगभग 1 बजे वटवा-विन्जोल रेलवे फाटक के पास जागशन नामक एक रासायनिक कंपनी तक पहुंच गयी। आग ने आसपास की चार अन्य कंपनियों को चपेट में ले लिया। छह कंपनियां इसकी चपेट में आ गयी।
अग्निशमन अधिकारियों का कहना है कि बंद कंपनी में आग लगी, जिससे बड़ी क्षति नहीं हुई। वर्तमान में आसपास के सभी केंद्रों को अलर्ट कर दिया गया है। लेकिन देर रात लगी आग ने पूरे इलाके को दहला दिया। नगर निगम आयुक्त मौके पर पहुंचे।
मुख्यमंत्री विजय रूपानी द्वारा पिछले साल राज्य में अग्नि सुरक्षा के सख्त कार्यान्वयन कर लोगों के जीवन और संपत्ति को आग से बचाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया था। राज्य में हर ऊंची इमारत, व्यावसायिक परिसर, स्कूल, कॉलेज-अस्पताल, औद्योगिक इकाइयों के लिए अग्नि सुरक्षा की एनओसी हर छह महीने में प्राप्त करना और नवीनीकरण करना अनिवार्य किया गया।