Gonda : अस्पताल में भर्ती नवजात को किसी जीव ने बनाया निवाला

डीएम और सीएमओ ने जांच के लिए गठित की दो अलग-अलग टीमें

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक सरकारी अस्पताल में बीती रात जन्मे नवजात शिशु को किसी जीव द्वारा निवाला बनाए जाने की खबर है। पीड़ित की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बीच जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी की तरफ से दो अलग-अलग जांच समितियों का गठन करके पूरे प्रकरण पर आज ही रिपोर्ट तलब की गई है। साथ ही वीडियोग्राफी कराते हुए शव का पोस्टमार्टम किए जाने का निर्देश दिया है।
जानकारी के अनुसार, जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बछईपुर निवासी सिराज अहमद की पत्नी सायरा बानो को प्रसव पीड़ा के कारण शनिवार की देर रात करीब 10 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुजेहना में भर्ती कराया गया था। रविवार को तड़के करीब तीन बजे महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया, जिसकी सांसें न के बराबर चल रही थीं। इस बीच ड्यूटी पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने नवजात शिशु को आक्सीजन पर रखने की बात कहते हुए दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया और परिजनों को वहां से बाहर कर दिया। सुबह स्वास्थ्य कर्मियों ने परिजनों को बताया कि नवजात की मौत हो गई है। परिजनों ने जब शिशु को देखा तब पता चला कि उसे किसी जीव ने क्षतिग्रस्त कर डाला है। उन्होंने तत्काल घटना के बारे में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी देते हुए स्थानीय पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता ने बताया कि महिला के भाई हारून पुत्र इस्लाम निवासी बछईपुर थाना धानेपुर ने रात्रि ड्यूटी पर तैनात अस्पताल कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। प्रकरण में विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
इस बीच जिलाधिकारी डा. उज्जवल कुमार ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अगुवाई में दो सदस्यीय जांच समिति गठित करते हुए प्रकरण में आज ही रिपोर्ट तलब ही है। जांच टीम के एक अन्य सदस्य के रूप में सीएमओ शामिल हैं। डीएम ने ‘हिन्दुस्तान डेली न्यूज’ से वार्ता करते हुए बताया कि मौके पर पहुंची जांच टीम द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, प्रथम दृष्टया नवजात के चेहरे को चूहे द्वारा कुतरे जाने का मामला लग रहा है। उन्होंने किसी भी जंगली जानवर द्वारा उसे नुकसान पहुंचाए जाने की संभावना से साफ इंकार किया। डीएम ने बताया कि नवजात के शरीर पर चोटों का परीक्षण करने के लिए पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रकरण गंभीर है। जांच रिपोर्ट मिलते ही उत्तरदायित्व निर्धारण करके सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रश्मि वर्मा ने भी अपने स्तर से दो सदस्यीय जांच टीम गठित करके तत्काल रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने कहा कि डीएम द्वारा गठित समिति के सदस्य के रूप में वह स्वयं जांच करने जा रही हैं। इसके अलावा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी की दो सदस्यीय टीम गठित करते हुए पूरे प्रकरण की गहनता से जांच कर विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। दोनों जांच समितियां घटना स्थल के लिए प्रस्थान कर चुकी हैं।

यह भी पढें : महिला पीएम है तो उसकी निजता लांछित होगी?

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!