असलाह बनाने की अवैध फैक्टरी में पुलिस का छापा, दो गिरफ्तार
मथुरा(हि.स.)। बरसाना थाना पुलिस ने गांव हाथिया में हथियार बनाने की फैक्टरी का भांडाफोड़ करते हुए वहां से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। ये हथियार आगामी लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए बनाए जा रहे थे।
पुलिस लाइन सभागार में शनिवार को प्रेसवार्ता में एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिसेन ने बताया थाना बरसाना के गांव हाथिया के रहने वाले अनीस उर्फ काला और मोमिन उर्फ कल्लू दोनों हथियार बनाकर बेचते थे। गांव के ही पास जंगल से सटे खेत में दोनों रात के वक्त हथियार बनाने के काम कर रहे थे।
पुलिस को जानकारी मिली कि आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को प्रभावित करने के उद्देश्य से ग्राम हाथिया के जंगल में कुछ व्यक्ति अवैध शस्त्र बनाने की फैक्टरी चला रहे हैं। एसपी ने बताया कि पुलिस ने हाथिया के जंगल के पास स्थित हईक के गेहूं के खेत पर ये हथियार बनाए जा रहे थे। जंगल के पास अपने खेत पर अवैध तमंचे बनाकर तमंचों को अधिक रुपयों में बाहर के व्यक्तियों को जैसे (राजस्थान, हरियाणा) के लोगो को ब्रिकी कर देते हैं,जिससे अपने परिवार का खर्चा चलाते हैं ।
चुनाव के दौरान अवैध शस्त्रों की मांग बढ़ जाती है और आरोपी चुनाव के समय अवैध तमंचा बनाकर बाहर ले जाकर बेंचते हैं। फैक्टरी का भांडाफोड़ करने वाली टीम में बरसाना थाना प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार निर्वाल, उप निरीक्षक अरविन्द पूनियां चौकी प्रभारी हाथिया, अजय अवाना चौकी प्रभारी नन्दगांव आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।
महेश/दीपक/मोहित