असग़र गोंडवी फॉउंडेशन के तत्वावधान में 15वीं तरही मुशायरा
29 फरवरी को संस्था की जानिब से असग़र गोंडवी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर एक तरही मुशायरा सर सैयद गर्ल्स इंटर कॉलेज में डॉ महमूद आलम के संयोजन में हुवा। जिसकी सदारत अनीस आरिफी और निज़ामत हैदर गोंडवी ने की। मेहमाने ख़ुसूसी डॉ मुहम्मद सादिर ख़ान और मेहमाने एज़ाजी हाजी नसीम अहमद, मुश्फिक ख़ान, डॉ ग़ालिब आलम रहे।
जमील आज़मी की सरपरस्ती में महफ़िल का आग़ाज़ मुजीब अहमद की नात से हुवा।
जमील आज़मी ने कहा-
वो क़ौम हो नहीं सकती है कामयाब कभी,
के जिसके हाथ से तर्ज़े हुनर चला जाये
अनीस आरफी ने कहा-
जो राहबर थे गुज़िश्ता दिनों ज़माने के
आज पूछ रहे हैं किधर चला जाये
डॉ मुहम्मद ग़ालिब ने कहा-
जो जाँ बलब हैं उन्हें भी हयात मिल जाये
तू एक बार जिन्हें छूके गर चला जाये
कौसर सलमानी ने कहा-
हम आदमी को वो अज़मत ख़ुदा ने बख़्शी है
जहां फरिश्ते न जाएं बशर चला जाये
नजमी कमाल ने कहा-
तो मान लेना कि रिज़्के हराम दाख़िल है
कि जब दुआओं का देखो असर चला जाये
डॉ असलम हाशमी ने कहा-
कहो ये रोज़ रवैया बदलने वालों से
किसी उसूल पे तो साल भर चला जाये
हैदर गोंडवी ने कहा-
मेरे क़बीले का दस्तूर है यही हैदर
वक़ार बाक़ी रहे चाहे सर चला जाये
अज़्म गोंडवी ने कहा-
ये बे ज़मीरी का है दौर अज़्मे मोहकम रख
किसी के क़दमों पर तेरा न सर चला जाये
आतिफ़ गोंडवी ने कहा-
तुम्हारी चाल न पड़ जाए तुम्हीं पे भारी
मुझे न इतना डराओ कि डर चला जाये
ख़ालिद बेग ने कहा-
फिरेगा दुनिया में गुमनामो बेअसर होकर
जो तेरे हाथ से इल्मो हुनर चला जाये
अल्हाज गोंडवी ने कहा-
कोई भी कारवां मंज़िल को पा नहीं सकता
मुहिब्बे राह से जो राहबर चला जाये
डॉ आफ़ताब आलम ने कहा-
अना के सामने झुकना हमें क़ुबूल नहीं
जिधर हो राह में तूफ़ाँ उधर चला जाये
अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा-
लगेगा जैसे कि लम्हों का था सफर कोई
तुम्हारे साथ अगर उम्र भर चला जाये
आक़िफ़ खोचड़ ने कहा-
शराब पी के कोई कैसे घर चला जाये
रिवाज ये है कि ज़ेरे गटर चला जाये
अरबाज़ ईमानी ने कहा-
गुनाहगार है मक्कार है मुनाफ़िक़ है
महाज़े जंग से डरकर जो घर चला जाए
राजू दुर्रानी ने कहा-
मिज़ाज क़ैस की मानिंद हम भी रखते हैं
कोई हमारी तरह दार पर चला जाये
इनके अलावा आमिल गोंडवी, अफसर हसन, जमशेद वारसी, रशीद माचिस, मुशीर मैकश, इमरान हाशमी, नदीम साहिल, सूफ़ी गोंडवी, अफ़ज़ल अदबी वगैरा ने भी अपना तरही कलाम पेश किया।
इस मौके पर फ़ैज़ बारी, बाबू इसराईल, ईमान गोंडवी, शबाहत हुसैन, पिंटू मास्टर,नदीम पत्रकार, जावेद अंसारी, हसन गुड्डू, कलीम सोनू, परवेज़ आलम, अब्दुल गयास, डॉ उस्मान, राशिद, सिराजुद्दीन मास्टर, मतीन सिद्दीक़ी, फहीम ताज, सीटू, डॉ विक्की, जावेद अमीन वगैरा मौजूद रहे
मुशायरे को कामयाब बनाने में फ़ैज़ बारी ने अहम रोल अदा किया। आख़िर में डॉ महमूद आलम ने सभी का शुक्रिया अदा किया।
आतिफ़ गोंडवी
जनरल सेक्रेट्री
असग़र गोंडवी फॉउंडेशन गोंडा