अवैध शराब बनाने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
जौनपुर (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के मदृेनजर शराब के अवैध कारोबार करने वाले और तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत खेतासराय थाना पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। मौके पर पांच ड्रम में करीब 250 लीटर लहन को नष्ट करते हुए शराब बनाने का उपकरण बरामद किया है।
क्षेत्राधिकार शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने शनिवार को बताया कि सूचना पर पुलिस ने सोंगर ईट भट्ठे पर छापेमारी की। यहां से झारखंड निवासी अनिल उराव और कुंदन उराव को गिरफ्तार किया है। मौके से अवैध कच्ची शराब एवं शराब भट्ठी के साथ शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किया है। पुलिस अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
विश्व प्रकाश/दीपक/बृजनंदन