अवैध अफीम के साथ युवक किया गया गिरफ्तार

बरेली(हि.स.)। एंटी नारकोटिक्स टीम ने अवैध अफीम के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के पास से एक किलो 27 ग्राम अफीम बरामद की है। केंद्रीय नारकोटिक्स टीम को सूचना मिली कि बरेली बंदायू रोड के सिरोही चौराहा पर आरोपित युवक हेलमेट में अफीम छिपाकर बेचने जा रहा है। इसके बाद नारकोटिक्स टीम ने मौके पर जाकर आरोपित को धर दबोचा।

पूछताछ में पता चला कि थाना बदायूं के किशुपुरा के कादर चौक निवासी छोटे लाल अपने दोस्त अफीम तस्कर राजकुमार से मिलने बदायूं की जेल गया था। इस बीच राजकुमार ने छोटेलाल से अवैध अफीम का जिक्र किया। राजकुमार ने छोटेलाल से कहा कि उसने अपने खेत में अवैध अफीम दबा कर रखी है। उसे बेचकर उसकी जो भी कीमत मिले उससे उसकी जमानत करा दे। छोटे लाल अवैध अफीम को हेलमेट में छिपाकर बेचने जा रहा था, जिसके बाद नारकोटिक्स टीम में आरोपित को पकड़ लिया।

आरोपित युवक के पास से एक किलो 27 ग्राम अफीम बरामद हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 10 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपित की मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है।

देश दीपक/दीपक/दिलीप

error: Content is protected !!