अवध विश्वविद्यालय की एलएलबी की काउंसिलिंग 27 नवम्बर से
-कोविड-19 के सुरक्षात्मक उपायों के साथ अभ्यर्थियों की होगी काउंसिलिंग– प्रवेश समिति ने काउंसिलिंग की तैयारी शुरू की
अयोध्या (हि.स.)। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित एलएलबी त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय पाठ्यक्रमों में प्रवेश की काउंसिलिंग 27 नवम्बर से शुरू होकर 10 दिसम्बर तक विश्वविद्यालय के संतकबीर सभागार में होगी।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह के निर्देश पर प्रवेश समिति ने कोविड-19 के सुरक्षात्मक उपायों के साथ काउंसिलिंग की तैयारियां शुरू कर दी है। काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थियों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में एलएलबी त्रिवर्षीय पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग 27 नवम्बर से प्रारम्भ होकर 07 दिसम्बर तक चलेगी। 27 नवम्बर 2020 को 01 से लेकर 150 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। 28 नवम्बर को 151 से 300 रैंक तक के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। 01 दिसम्बर को 301 से 500 रैंक तक एवं 501 से 700 रैंक तक के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 02 दिसम्बर को होगी।
03 दिसम्बर को 701 रैंक से 900 तक के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग एवं 04 दिसम्बर, को 901 से 1100 रैंक तक अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इसी तरह 05 दिसम्बर को 1101 से 1300 रैंक तक एवं 07 दिसम्बर को 1301 से 1599 रैंक तक के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। इसी प्रकार एलएलबी पंचवर्षीय पाठ्यक्रमों में प्रवेश की काउंसिलिंग 08 दिसम्बर से शुरू होकर 10 दिसम्बर तक चलेगी। इसमें 01 रैंक से 100 तक के अभ्यर्थियों को 08 दिसम्बर को बुलाया गया है। इसी तरह 09 दिसम्बर को 101 से 200 रैंक तक एवं 201 से 395 रैंक तक के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग दिनांक 10 दिसम्बर को होगी। विश्वविद्यालय प्रवेश समिति ने एलएलबी पाठ्यक्रमों में काउंसिंलिंग के लिए अभ्यर्थियों को एसएमएस के माध्यम से सूचित कर दिया है। काउंसिलिंग के समय अभ्यर्थियों को परिसर स्थित संत कबीर सभागार में प्रातः 11 बजे कोविड-19 के सुरक्षात्मक उपायों के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा।