अलीगढ़ में सात साल की मासूम पर 12 कुत्तों का हमला, नोचकर बुरी तरह किया जख्मी

यूपी के अलीगढ़ में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सात  साल की मासूम पर झुंड बनाकर आए कुत्तों ने हमला बोल दिया। देखते ही देखते कुत्तों की संख्या बढ़ गई। कुत्तों ने बच्ची को बुरी तरह नोचना शुरू कर दिया। कुत्ते मासूम बच्ची को घसीटकर एक कोने से दूसरे कोने पर ले गए। इसी दौरान बच्ची की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ और बच्ची को बचाया। बुरी तरह जख्मी बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

अलीगढ़ जिले के जीवनगढ़ निवासी मोहम्मद कासिम की सात साल की बेटी रेशमा मंगलवार को दुकान पर सामान लेने जा रही थी। बताते हैं कि रेशमा जैसे ही केला नगर की पत्थर वाली गली में पहुंची तो झुंड में बैठे कुत्तों ने रेशमा पर हमला बोल दिया। शुरुआत में तीन से चार कुत्तों ने बच्ची पर हमला किया। धीरे-धीरे यह संख्या करीब 12 पहुंच गई। रेशमा पर कुत्ते बुरी तरह नोचने लगे। बच्ची रेशमा खुद को बचाने के लिए भागी तो कुत्तों ने उसे जमीन पर गिरा लिया और घसीटने लगे। यह सब वाक्या गली में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि कुत्ते कैसे रेशमा पर हमला बोल देते हैं। रेशमा की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग तुरंत दौड़ पड़ते हैं। इसके बाद कुत्ते बच्ची को छोड़कर भाग निकले। बुरी तरह से घायल रेशमा को अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है। 

error: Content is protected !!