अराजकता का अड्डा बना नौचंदी मेला, हर रोज हो रही मारपीट

मेरठ (हि.स.)। ऐतिहासिक नौचंदी मेले में इस बार अराजकता का आलम है। आए दिन नौचंदी मेले में मारपीट की घटनाएं हो रही है। जिनके वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मंगलवार की देर रात लगभग दो बजे एक दुकानदार और पुलिसकर्मी में हाथापाई हुई। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मेरठ के नौचंदी मेले को प्रदेश सरकार ने प्रांतीय मेला घोषित किया है। एकांतर व्यवस्था के तहत जिला पंचायत और नगर निगम बारी-बारी से एक-एक वर्ष नौचंदी मेले का आयोजन करते हैं। इस वर्ष नगर निगम ने मेले का आयोजन किया है। इस बार नौचंदी मेले में आए दिन मारपीट की घटनाएं हो रही हैं। दो दिन पहले तहबाजारी वसूलने वाले ठेकेदार और एक दुकानदार के बीच जमकर संघर्ष हुआ था। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुछ दिन पहले ही एक भाजपा नेता के भतीजे के साथ दो पुलिसकर्मियों ने मारपीट की थी। मामले के तूल पकड़ने पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया।

मेले में नौचंदी मंदिर के सामने प्रसाद का ठेला लगाने को लेकर अभिषेक और संजय के बीच विवाद हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। इस बात पर अभिषेक की पुलिसकर्मी से हाथापाई हो गई। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। मेला प्रभारी जितेंद्र कुमार के अनुसार, अभिषेक को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है।

कुलदीप/मोहित

error: Content is protected !!