अयोध्या : गुरु पूर्णिमा पर रामनगरी पहुँचे लाखो भक्तों ने निभाई गुरु शिष्य की परंपरा
अयोध्या (हि. स.)। रामनगरी में गुरु पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं ने पावन सलिला सरयू में स्नान दान के बाद भोलेनाथ के दरबार नागेश्वर मन्दिर में जल अर्पित कर प्रमुख मठ मन्दिरो में दर्शन पूजन कर अपने अपने गुरु की आरती पूजा किया। श्री राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी ,मणि राम दास छावनी सहित प्रमुख मंदिरों में लाखों भक्तों का आवागमन बना रहा।
सनातन धर्म गुरु पूर्णिमा की प्राचीन परंपरा है । जिसे व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। जिस का निर्वाह आज भी लोग अपने गुरुओं के दर्शन पूजन और सेवा कर कर रहे हैं।
अयोध्या के प्रमुख पीठ हनुमानगढ़ी, श्रीमणिराम दास छावनी,दशरथ महल,श्री राम बल्लभा कुंज, सद्गुरु सदन, लक्ष्मण किला, तीन कलश तिवारी मन्दिर, सिया राम किला, रंग महल,कौशलेश सदन, अशर्फी भवन, राम हर्षण कुंज, श्री राम आश्रम, नेपाली बाबा मन्दिर सहित सैकड़ों मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ है। आज के दिन अपने गुरु की आरती के बाद उन्हें फल, मीठा से भोग लगा रहे हैं। लगभग सभी मंदिरों में भव्य भंडारे का आयोजन रहा।
पवन पाण्डेय