अयोध्या की मस्जिद डिजाइन करेंगे जामिया के प्रोफेसर एमएस अख्तर

अयोध्या। अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का डिजाइन तैयार करने के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया के फाउंडर डीन और आर्किटेक्चर एंड इकोलॉजी के फैकल्टी प्रो. एसएम अख्तर को चुना गया है उनका कहना है कि नई मस्जिद का डिज़ाइन आधुनिक समय की चुनौतियों को पूरा करेगा और मानवता के लिए निस्वार्थ सेवा भाव के बनाए रखेगा  प्रो. एसएम अख्तर का कहना है कि नई मस्जिद बाबरी मस्जिद से बड़ा होगा लेकिन वैसा नहीं दिखेगा जो राम जन्मभूमि परिसर में खड़ा तथा हालांकि सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या के दिए गए 5 एकड़ की जमीन के मध्य में अस्पताल जरूर होगा ये अस्पताल जरूरतमंदों की मदद के लिए होगा जो इस्लाम के प्रोफेट ने कई सालों पहले सिखाया  है प्रो. अख्तर ने बताया कि मस्जिद कॉन्क्रीट का स्ट्रक्चर जैसा नहीं होगा, लेकिन मस्जिद के आर्किटेक्चर, इस्लामिक और कैलिग्राफिक सिम्बल के साथ होगा यहां 300 बेड का स्पेशल यूनिट  होगा जहां डॉक्टर लोगों की सेवा करेंगे

error: Content is protected !!