अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 14 पैसे के नुकसान के साथ 73.66 प्रति डालर पर बंद हुआ

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे के नुकसान के साथ 73.66 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय रुपया 73.70 के स्तर पर कमजोर रुख के साथ खुला और अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.66 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 14 पैसे की गिरावट को दर्शाता है। दिन के कारोबार के दौरान रुपये ने डॉलर के मुकाबले 73.64 के ऊपरी स्तर और 73.78 के निचले स्तर को देखा।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे मजबूत होकर 73.52 पर बंद हुआ था।

error: Content is protected !!