अमूल के प्रबंध निदेशक पद से आरएस सोढ़ी का इस्तीफा
– सोढ़ी की जगह लेंगे जीसीएमएमएफ के सीओओ जयेन मेहता
नई दिल्ली(हि.स)। आरएस सोढ़ी ने गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) के प्रबंध निदेशक (एमडी) के पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह जीसीएमएमएफ के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) जयेन मेहता लेंगे।
जयेन मेहता को अमूल के एमडी पद की अस्थायी जिम्मेदारी दी गई है। मेहता बीते 31 सालों से कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं। मेहता कंपनी के साथ ब्रांड मैनेजर, ग्रुप प्रोडक्ट मैनेजर और जनरल मैनेजर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल वे कंपनी में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं।
आरएस सोढ़ी साल 1982 से अमूल कंपनी के साथ जुड़े थे। उन्होंने कंपनी में अपने करियर की शुरुआत बतौर सीनियर सेल्स मैनेजर की थी। इसके बाद वह साल 2000 से 2004 तक कंपनी के जनरल मैनेजर (मार्केटिंग) के पद पर भी कार्यरत रहे। कंपनी ने जून, 2010 से उन्हें अमूल का एमडी बनाया, जिसके बाद पिछले 13 सालों से वह बतौर एमडी कंपनी की कमान संभाले हुए थे।
प्रजेश/सुनीत