अब नोएडा-ग्रेटर नोएडा रूट पर शनिवार को भी चलेगी एक्वा लाइन मेट्रो, 14 अगस्त से शुरू होगी सेवा
नोएडा मेट्रो रेल निगम (एनएमआरसी) ने शुक्रवार को कहा कि अब नोएडा से ग्रेटर नोएडा रूट पर चलने वाली एक्वा लाइन की मेट्रो रेल का संचालन शनिवार को भी किया जाएगा। 14 अगस्त से यह सेवा सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शनिवार के दिन लॉकडाउन हटाने के बाद एनएमआरसी ने शनिवार को भी मेट्रो चलाने का निर्णय लिया है।