अब क्यूआर कोड स्कैन कर खरीदें अनारक्षित रेल टिकट
– प्रथम चरण में मुरादाबाद मण्डल के 12 स्टेशनों पर क्यूआर कोड लगाए गए
मुरादाबाद (हि.स.)। रेलवे ने अनारक्षित टिकट बिक्री को यूटीएस ऑन मोबाइल एप के माध्यम से सरल बना रहा है। इसके लिए स्टेशनों पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं। इससे यात्रियों को लाइन में लगने से छुटकारा मिला है और आसानी से अनारक्षित टिकट मिल रहे हैं। प्रथम चरण में मुरादाबाद मण्डल के 12 स्टेशनों पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं।
इसमें देहरादून, मुरादाबाद, हरिद्वार, बरेली, हरदोई, रूड़की, शाहजहांपुर, अमरोहा, चंदौसी, हापुड़, रामपुर व नजीबाबाद शामिल हैं। जल्द ही अन्य स्टेशनों पर भी यह सुविधा प्रदान की जाएगी। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि इस एप के आर-वॉलेट का रिचार्ज करने पर यात्रियों को बोनस भी मिलता है।
अप्रैल से सितंबर 2023 तक एप के जरिये कुल 1.82 लाख यात्रियों ने टिकट बुक किए हैं। अब क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद यात्री टिकट की धनराशि यूपीआई या डेबिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं।
निमित जायसवाल/सियाराम