अपर पुलिस अधीक्षक जनता की समस्याओं का त्वरित कर रहे निस्तारण

कानपुर देहात (हि.स.)। जिला मुख्यालय पर पुलिस के पास पीड़ित जिस उम्मीद और समस्या निस्तारण के लिए आलाधिकारियों के पास पहुंचते हैं उनमें त्वरित कार्रवाई और निस्तारित होने से खुशी देखी जा रही है। ऐसा ही नजारा इन दिनों अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय की कार्यशैली को देखकर हो रहा है। इनके पास आने वाले हर फरियादी को न्याय मिल रहा है। त्वरित समस्या निस्तारित किए जाने से उनमें पुलिस के प्रति सोच भी बदली है और पुलिस के रवैये को लेकर सराहना कर रहे हैं।

जनपद की पुलिस के ऊपर अभी भोगनीपुर इंस्पेक्टर द्वारा किये गए कांड के बाद कई सवालियां निशान खड़े होने लगे थे। इसी कड़ी में जब गुरुवार को पुलिस मुख्यालय पहुंची और यहां आने वाले पीड़ितों की समस्या के निदान की पड़ताल की तो बदला हुआ नाजारा देखने को मिला। यहां पर मित्र और सजग पुलिस की भूमिका का निर्वाहन करते देखा गया।

इस दौरान जानकारी हुई की सप्ताह के शुरुआती दिनों जैसे सोमवार से बुधवार तक प्रतिदिन अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय के कार्यालय में 50 से अधिक शिकायतें आती हैं। जिनमें सबसे ज्यादा जमीनी मामले और उसके बाद घरेलू मामलों की होती हैं। जबकि इसके उलट सबसे कम शिकायतें क्राइम की आती हैं। इन समस्यों का निस्तारण त्वरित करने का कार्य भी उनके द्वारा किया जाता है। जो समस्या जिस थाने से सम्बंधित है, उसे उस थाने स्थानांतरित कर ससमय आख्यां लगाने और कार्रवाई कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिया जाता है। इसके साथ ही कार्यालय से तुरन्त उसे व्हाट्सएप भी कर दिया जाता है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सरकार की मंशा है कि जन समस्या को प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाए। सरकार की मंशा के अनुरूप ही जनपद की पुलिस, पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि पीड़ित की समस्याओं को सुने और जांच करते हुए पूरी निष्पक्षता के साथ कार्रवाई करें। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पीड़ितों की शिकायतों का निस्तारण हाेने से लोगों में पुलिस के प्रति सकारात्मक सोच का भाव पैदा होगा और मित्र पुलिसिंग का मैसेज जनता के बीच जाएगा।

अवनीश

error: Content is protected !!