अपरहण के बाद युवक की हत्या
कानपुर देहात। जनपद के भोगनीपुर थानाक्षेत्र से अपरहण हुए युवक का शव मिलने का खुलासा पुलिस ने प्रेस वार्ता करके के किया। पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या अपरहण के दिन ही उसके साथी ने कर दी थी। खुलासे में युवक ने अपना कर्जा चुकाने के लिए युवक की हत्या कर उसके परिजनों से फुरौती मांगने के लिए की थी।
भोगनीपुर थानाक्षेत्र के चौरा गांव में रहने वाले राजेश कुमार पुत्र शिवनाथ सिंह ने दिनांक 16 जुलाई को अपने भाई ब्रजेश कुमार पुत्र शिवनाथ जो कि नेशनल धर्मकांटा पर काम करता था के अपरहण की तहरीर दी थी। तहरीर में उसने पुलिस को बताया कि उसका भाई ब्रजेश धर्मकांटा में बने कमरे के अंदर सो रहा था । सुबह देखा तो मेरा भाई वहाँ पर नहीं था, कमरे में ताला लगा हुआ था। हम लोगों ने काफी खोजबीन की पर पता नहीं चला। वहीं 17 जुलाई को समय 09.40 पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा 20 लाख रूपये की फिरौती की मांग की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना भोगनीपुर में धारा 364 ए पंजीकृत किया गया। ब्रजेश की बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने तत्काल 13 टीम लगाकर दबिश दी शुरू करवा दी।
पुलिस अधीक्षक ने ने बताया कि सुरागरसी पतारसी से जानकरी हुई कि घटना वाले दिन अभियुक्त सुबोध सचान पुत्र रामकेश सचान निवासी कान्हा खेड़ा थाना देवराहट जनपद कानपुर देहात ने वादी के भाई ब्रजेश को कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बहाने ले गया था। जिसने पहले से ही कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर ब्रजेश को पिला दिया था । चूँकि अभियुक्त पर काफी कर्जा था व अकेला होने के कारण नशे में ही अभियुक्त द्वारा वादी के भाई की उसी रात हत्या कर दी थी । उसके बाद वादी से फिरौती की मांग की गयी थी । वादी के भाई की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया था जिसकी लाश आज बरामद हुयी।
संजीत की तरह हुई युवक की हत्या
कानपुर के संजीत हत्या कांड के खुलासे से पता चला था कि संजीत को उसके साथ काम करने वाले साथियों ने ही नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया था और उसकी हत्या कर दी थी। कुछ इसी तरह इस कानपुर देहात का भी मामला लग रहा है जिसमे मृतक के दोस्त ने ही उसे देर रात बुलाकर उसे कोल्ड्रिंग में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया और उसकी हत्या कर दी।
सर्विलांस टीम की एसपी ने की प्रशंसा
पुलिस अधीक्षक ने बताया की यह केस बिल्कुल ब्लाइंड केस था। जिसमे सर्विलांस टीम ने इसमें बहुत मेहनत करके इस मामले का खुलासा किया है जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।