अपने बड़े बुज़ुर्गों का सम्मान करें सी डी ओ गोंडा..


गोंडा शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन /कोषागार गोंडा द्वारा 17 दिसंबर को टाउन हाल गोंडा मे पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी महोदया की गयी मुख्य अतिथि अपर ज़िला अधिकारी गोंडा रहे। कार्यक्रम के संयोजक श्री श्याम लाल जैसवाल मुख्य कोषाधिकारी गोंडा द्वारा पेंशनर्स दिवस के औचित्य व उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए आगंतुकों का स्वागत किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने अपने भावुक उदबोधन मे कहा कि हमारी तहज़ीब हमको यह सिखाती है कि हम अपने बड़े बुज़ुर्गों का सम्मान करें और उनकी हर समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का प्रयास करें, उन्होंने पेंशनर्स की समयाओं को गंभीरता पूर्वक सुना और दो सप्ताह के अंदर उनका निस्तारण कराने का आश्वासंन दिया। वयोवृध् पेंशनर्स को सी डी ओ महैदया, अपर ज़िलाधकारी, मुख्य कोषाधिकारी महोदय द्वारा शाल, फूल माला भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
पेंशनर्स कल्याण समिति के अध्यक्ष के बी सिंह तथा प्राथमिक शिक्षा पेंशनर्स संघ के अध्यक्ष श्री गुलाब चंद्र तेवारी ने ज्ञापन के माध्यम से पेंशनर्स की विभिन्न समस्याएं प्रस्तुत की। अपर जिला अधिकारी, मुख्य कोषधिकारी द्वारा बहुत सी पेंशन संबंधी जानकारियां दी गई तथा अपने स्तर से भी समस्याओं के निदान किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन नजमी कमाल ने किया। लगबघ 150 पेंशनर्स तथा 40 विभागों के अधिकारी पेंशनर्स दिवस मे उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजन मे कोषागार कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा। अंत मे मुख्य कोषाधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। सभी आगंतको हेतु कोषागार गोंडा द्वारा लंच पैकेट की भी व्यवस्था की गयी

error: Content is protected !!