अनुपम खेर की डायरेक्टर, प्रोड्यूसर से बहस, ट्वीट कर फैंस से मांगा सुझाव
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर जल्द ही अपने करियर की 525 वीं फिल्म की शूटिंग शुरू करने की तैयारी में हैं। लेकिन अपने इस नए प्रोजेक्ट को शुरू करने के साथ ही अनुपम खेर की इस फिल्म के निर्देशक और निर्माता से अनुपम खेर की बहस हो गई है। इसकी जानकारी खुद अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी है और इस मामले में फैंस से सुझाव मांगा है।
क्या है पूरा माजराः दरअसल अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा-‘आज मैं अपने करियर का 525वां प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहा हूं।एक आम आदमी की ज़िंदगी से जुड़ी बहुत ख़ूबसूरत कहानी है ।इस फ़िल्म के टाइटल को लेकर हमारे माननीय प्रोडूसर , डायरेक्टर और मुझमें थोड़ी बहस चल रही है।तो हमने डिसाइड किया कि क्यों ना आप लोगों से पूछा जाये! चलिए बताइए !’इसके साथ ही अनुपम ने चार विकल्प दिए। एक में लिखा है, ‘द लास्ट सिग्नेचर’, दूसरे में लिखा है, ‘सार्थक’, तीसरे में लिखा, ‘निर्णय’ और चौथे में लिखा, ‘दस्तख़त।’
अनुपम खेर के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि फिल्म का टायटल बताने के लिए फिल्म की कहानी भी पता होनी चाहिए। तो वहीं कुछ अनुपम खेर के दिए गए विकल्पों में से ‘द लास्ट सिग्नेचर’ पर अपनी सहमति जाता रहे हैं। हालांकि अभी तक अनुपम खेर ने फिलहाल फिल्म से जुड़ी कोई खास जानकारी साझा नहीं की है। इसलिए दर्शकों को इस फिल्म के बारे में कुछ भी जानने के लिए थोड़ा और इन्तजार करना होगा।
सुरभि सिन्हा/मुकुंद