अधिवक्ता पर जानलेवा हमले के विरोध में हुई काम बंद हड़ताल

फिरोजाबाद (हि.स.)। अधिवक्ता पर जानलेवा हमले के विरोध में सोमवार को वार एसोसियेशन के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने काम बंद हड़ताल कर घटना का विरोध किया। वकीलों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

थाना मक्खनपुर क्षेत्र के स्टेशन रोड़ निवासी अधिवक्ता प्रेम निवास जनपद न्यायालय में प्रैक्टिस करते हैं। उनकी अपने पड़ोसी उमराय सिंह से मकान तोड़ने को लेकर कहासुनी हो गयी। आरोप है कि रविवार को पड़ोसी रमेश चन्द्र, सोनू, मोनू व हीरालाल ने अधिवक्ता के साथ घर में घुसकर लाठी डंडों व ईटों से जबरदस्त मारपीट कर दी। जिससे उन्हें गम्भीर चोट आयी। मोहल्ले के लोगों ने उन्हें बचाया। पीड़ित अधिवक्ता ने थाने में तहरीर दी। इधर जैसे ही अधिवक्ता के साथ मारपीट की घटना की जानकारी साथी अधिवक्ताओं को हुई तो उनमें आक्रोश व्याप्त हो गया।

सोमवार को वार एसोसिएशन के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने काम बंद हड़ताल कर दी। अधिवक्ता एसएसपी कार्यालय पहुंचे और दोषियों पर सख्त कार्यवाही कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने अधिवक्ताओं को कार्यवाही का आश्वासन दिया।

मांग करने वालों में हरित यादव, रोहित पारस, आकाश यादव, संजय प्रताप सिंह, आविद अली, दीपांशु कुलश्रेष्ठ, वकील खान आदि हैं।

इस सम्बंध में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह यादव का कहना है कि वार एसोसिएशन पीड़ित अधिवक्ता के साथ हैं। अधिवक्ताओं का उत्पीड़न हो रहा हैं। अधिवक्ता पुलिस के पास जाता है तो उसे वह सम्मान नहीं मिलता जो मिलना चाहिये। यदि कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ तो हम आन्दोलन को तेज करेंगे।

error: Content is protected !!