अडानी ट्रांसमिशन और अडानी टोटल गैस ने लगाई लंबी छलांग

-एक महीने में 67 फीसदी उछले शेयर, निवेशकों की हुई चांदी
नई दिल्ली । भारत में कम समय में कारोबार जगत में अपनी पहचान बनाने वाले अडानी समूह के मुखिया गौतम अडानी के सिर सफलता का एक और हीरा जड़ गया है। अडानी ग्रुप की दो कंपनियों के शेयरों ने सोमवार को बीएसई पर 5 फीसदी का अपर सर्किट छू लिया। अडानी ट्रांसमिशन का शेयर 1,505.35 रुपए और अडानी टोटल गैस का शेयर 1,386.70 रुपए पर पहुंच गया। पिछले एक महीने में अडानी ट्रांसमिशन का शेयर 67 फीसदी चढ़ चुका है। कंपनी का शेयर 7 जून, 2021 को 1,647.70 रुपए के रेकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। अडानी ग्रुप की बाकी कंपनियों के शेयरों में भी आज तेजी का रुख रहा। अडानी पावर के शेयरों में 4.98 फीसदी, ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 0.40 फीसदी, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनमिक जोन के शेयरों में 0.17 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 0.85 फीसदी की तेजी आई।
तीन महीने पहले अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर 52 हफ्ते के हाई पर पहुंचे थे। लेकिन मीडिया में आई एक रिपोर्ट के कारण अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट आई थी। इस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड ने तीन विदेशी फंड्स के अकाउंट्स फ्रीज कर दिए हैं। इनके पास अडानी ग्रुप की 4 कंपनियों के 43,500 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के शेयर हैं। हालांकि अडानी ग्रुप ने इस रिपोर्ट का खंडन किया था।

error: Content is protected !!