अटेवा ने पुरानी पेंशन बहाली में महिलाओं को आगे रखने का लिया निर्णय

प्रयागराज(हि.स.)। प्रदेश नेतृत्व अटेवा के आह्वान पर रविवार को प्रयागराज मण्डल की समीक्षा बैठक पीडब्ल्यूडी मिनिस्टरियल सभागार में हुई। इसमे चर्चा की गई कि महिलाओं व बहनों को आगे रखने एवं इनके नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली का संघर्ष किया जाए तो सफलता मिलेगी।

यह जानकारी कर्मचारी नेता व अटेवा जिला मिडिया प्रभारी रविशंकर मिश्र ने दी। उन्होंने बताया कि जिला कार्यकारिणी की मेजबानी में प्रदेश संगठन मन्त्री अशोक कनोजिया की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। इसमें प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप सैनी, मण्डल अध्यक्ष कानपुर पंकज शंखवार चारों जनपद के पदाधिकारियों ने बिंदुवार समीक्षा करते हुए कहा कि अटेवा प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधू के नेतृत्व में महिलाओं को आगे रखा जाए। बहनों के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाल होगी।

आईटी सेल प्रदेश प्रभारी दानिस इमरान ने कहा कि लोकसभा के चुनाव में यदि पुरानी पेंशन नहीं लागू होगी तो शिक्षक और कर्मचारी वोट फॉर ओपीएस के माध्यम से अपने मुद्दे के लिए संघर्ष करेगा। बैठक में प्रदेश नेतृत्व के दिए सभी बिंदुओं व एजेंडा पर चर्चा परिचर्चा हुई। सभी प्रदेश, मण्डल एवं ज़िला पदाधिकारियों ने आगामी कार्यक्रमों एवं संगठन की मजबूती के लिए अपने-अपने सुझाव दिए।

संचालन जिला मंत्री आर.के. यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला मिडिया प्रभारी रविशंकर मिश्र ने किया। बैठक में मण्डल अध्यक्ष राकेश, विनोद त्रिपाठी सहित चारों जिलों प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर और प्रतापगढ़ के जिलाध्यक्ष एवं सभी जिलों के महामंत्री सहित चारों जिलों के कोषाध्यक्ष और जिला संयोजिका उपस्थित रहीं।

विद्या कान्त/दिलीप

error: Content is protected !!