अच्छे वातावरण में बातचीत चल रही है, जल्द ही आयेंगे अच्छे परिणाम : अजय राय

लखनऊ(हि.स.)। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि निश्चित तौर से अखिलेश का जो ट्वीट आया है, इसमें जो भी राष्ट्रीय नेतृत्व हमारे मुकुल वार्ष्णेय की अध्यक्षता में समिति बनी है, वह निर्णय ले रही है। अच्छे वातावरण में बातचीत चल रही है, बहुत जल्द ही अच्छा परिणाम आने वाला है।

इससे पहले शनिवार को अपराह्न समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर ट्वीट किया और कहा कि कांग्रेस के साथ 11 मज़बूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है। ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा। आईएनडीआईए की टीम और पीडीए की रणनीति इतिहास बदल देगी।

गठबंधन में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की सीटों के बंटवारे को लेकर बहुजन समाज पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया अभी नहीं आयी है। पहले बहुजन समाज पार्टी को कांग्रेस के नेता अपने साथ गठबंधन में जोड़ने के लिए मुस्लिम धर्मगुरुओं से दबाव बनाने में जुटे थे। जिस पर बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष मायावती ने चुप्पी साधी रखी है।

शरद/राजेश

error: Content is protected !!