अखिलेश यादव से मिलने पहुंचें सपा नेताओं को पुलिस ने रोका, नाराज सपाई सर्किट हाऊस के गेट पर धरने पर बैठे

मुरादाबाद (हि.स.)। सर्किट हाऊस में आए सपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने पहुंचें मंडल भर के सपा नेताओं को पुलिस प्रशासन ने सर्किट हाऊस के गेट पर रोक दिया । नाराज सपा नेता वहीं धरना पर बैठक गए और नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान कई बार सपा नेताओं की पुलिस से नोकझोंक भी हुई।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को ठाकुरद्वारा में क्षेत्रीय सपा विधायक नवाब जान खां के आवास पर जाकर उनके नवविहाहित पुत्र मूसा खान और पुत्रवधू को आशीर्वाद दिया। इसके बाद अखिलेश हेलीकाप्टर से दोपहर में मुरादाबाद के दिल्ली रोड स्थित सर्किट हाऊस में पहुचें। जहां उनसे मिलने के लिए मंडलभर के सैकड़ों की संख्या में सपाई एकत्रित हो गए। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सपाईयों को सर्किट हाऊस के गेट पर ही रोक दिया।

इसके बाद सभी नाराज हो गए और वहीं पर बैठकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इसी दौरान सपा संसदीय दल के नेता व मुरादाबाद लोकसभा से सांसद डा. एसटी हसन भी वहां पहुंच गए तो कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनसे शिकायत की। इसके बाद सपा सांसद ने पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता की तो सांसद समेत अन्य प्रमुख नेताओं को अंदर जाने की अनुमति दे दी गई। इसके बाद सपा सुप्रीमो कार द्वारा मुरादाबाद में कांठ रोड स्थित सिद्ध हास्पिटल में भर्ती संभल लोकसभा से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क से मिलने के लिए रवाना हो गए।

निमित जायसवाल/बृजनंदन

error: Content is protected !!