अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कानपुर नगर निगम की विफलताएं गिनाईं

लखनऊ (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने कानपुर दौरे से पूर्व मंगलवार को पांच बिंदुओं पर कानपुर नगर निगम को घेरा है। उन्होंने जाम, प्रदूषित हवा, गंदगी, कूड़े के ढेर की समस्याएं और जन सुविधाएं न होने का आरोप लगाया है।

अखिलेश यादव ने अपने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि कानपुर नगर निगम की विफलता का पंचनामा ‘हर जगह जाम ही जाम, बीमार करने वाली प्रदूषित हवा, गंदगी से भरी बदबूदार नालियां, हर जगह कूड़े के ढेर व जन सुविधाओं की खस्ता हालत है। इन पांच बिंदुओं पर सपा अध्यक्ष ने कानपुर नगर निगम पर निशाना साधते हुए नगरीय निकाय चुनाव को अपने पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में साधने का प्रयास किया है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में चल रहे नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कानपुर, कानपुर देहात के आसपास क्षेत्रों में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए रोड शो करने वाले हैं। कानपुर में अहम नगर निगम की सीट पर उन्होंने विधायक अमिताभ बाजपेई की पत्नी वंदना बाजपेई को महापौर उम्मीदवार बनाया है। उनके प्रचार को लेकर वह पहले कानपुर पहुंचेंगे और जाजमऊ से रोड शो की शुरुआत करेंगे।

मोहित वर्मा

error: Content is protected !!