अखिलेश यादव चाहते हैं, हक की न करें बात-लोडर बनकर रहें साथ : ओमप्रकाश राजभर

-महिला हक अधिकार महारैली में पहुंचे ओपी राजभर

सुलतानपुर (हि.स.)। ओम प्रकाश राजभर ने महिला हक अधिकार महारैली में मंगलवार को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित किया। उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुये कहा कि इनसे हक की बात करिये तो बुरा है, इनके साथ लोडर बनकर रहिये तो अच्छी बात है।

जिले के अखंडनगर के बेलारा बाग मैदान में आयोजित कार्यक्रम में ओपी राजभर ने मीडिया से बात करते हुये कहा कि चार बार की सरकार में अति पिछड़ों के साथ अन्याय हुआ। अति पिछड़ों को समाजवादी पार्टी ने अपनी सरकार में क्या दिया? समाजवादी पार्टी को चिढ़ इस बात की है कि अति पिछड़ों की कोई बात कर सकता है तो वो मैं ही हूं। उन्होंने यह भी कहा कि निकाय चुनाव वे बिना किसी गठबंधन के अकेले लड़ेंगे। लोकसभा चुनाव 2024 में गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि चार-छह महीने बचे होंगे तो फैसला किया जायेगा कि गठबंधन किसके साथ किया जाये। यूपी में बढ़े अपराध के ग्राफ पर हुये सवाल पर ओपी राजभर ने विवादित बयान देते हुये कहा कि 135 करोड़ में 130 करोड़ से ज्यादा लोगों के ब्लड में करपशन है। अब इसके रिफाइंड करने के लिये मशीन बने तब तो ठीक हो। वहीं मंगलवार को निकाय चुनाव को लेकर आये हाईकोर्ट के फैसले पर उन्होंने कहा कि आरक्षण लागू होगा। अभी हाईकोर्ट ने दिया है न अभी सुप्रीम कोर्ट बाकी है।

दयाशंकर

error: Content is protected !!