अक्षय कुमार की फिल्म ‘रामसेतु’ की पहली झलक आई सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
अक्षय कुमार,जैकलीन फर्नाडीज और नुसरत भरुचा की आगामी फिल्म रामसेतु इस साल दीवाली पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस बीच मेकर्स ने सोमवार को एक वीडियो जारी कर फिल्म की पहली झलक दिखाई है, जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। अक्षय कुमार ने इसे सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है।
वीडियो की शुरुआत अक्षय कुमार से होती है, जो समंदर के ऊपर हेलीकॉप्टर में उड़ते हुए रामसेतू का जायजा ले रहे हैं। वहीं बैकग्राउंड में डायलॉग सुनाई देता है -रामसेतु को बचाने के लिए हमारे पास सिर्फ तीन दिन हैं।’ इसके बाद शुरु होता है भरपूर एक्शन, जो काफी रोमांचक है।
‘रामसेतु’ अरुणा भाटिया, लाइका प्रोडक्शंस और विक्रम मल्होत्रा द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित एवं अमेजन प्राइम वीडियो द्वारा सह निर्मित होगी।अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म इसी साल दिवाली 25 अक्टूबर को रिलीज होगी ।
सुरभि सिन्हा/कुसुम