अंबेडकर नगर : सपा के पक्ष में वोट मांगते ही शिवपाल यादव का टूटा मंच
अंबेडकर नगर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव मंगलवार को अंबेडकर नगर लोकसभा से गठबंधन प्रत्याशी लालजी वर्मा के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे।
जलालपुर विधानसभा के नगर के रामलीला मैदान में वह चुनावी सभा को संबोधित किया। उनका संबोधन शुरू ही हुआ था कि अचानक से उनके दांयी ओर का मंच ढह गया। मंच पर मौजूद लोग नीचे गिर गए। मंच टूटने से जहां कई कार्यकर्ता नीचे गिर गए, वहीं शिवपाल यादव बाल-बाल बचे। किसी के चोटिल होने की कोई सूचना नहीं है।
अपने पूरे भाषण में शिवपाल यादव ने भाजपा पर करारा हमला बोला है। उन्होंने भाजपा सरकार की खामियां गिनाईं और अपने पार्टी के घोषणा पत्र के तारीफ किए। सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा के पक्ष में वोट की अपील की। इस दौरान सपा के नेता अंबिका चौधरी, शाहिद मंजूर, सहित जिले भर के दिग्गज नेता मौजूद रहे।
अतेंद्र त्रिपाठी/राजेश